Tuesday, May 8, 2018

Apne Blog ki template ko Mobile Friendly Kaise Banaye?

Hello Friends Hindi Tech Word में एक बार फिर से आपका बहुत-बहुत स्वागत है और मेरा नाम है Sameer Ali So Friends आज की इस Post में मैं आपको बताने वाला हूँ Mobile Friendly Template की बारे में की कैसे हम अपने Blog की Template को Simple तरीके से Mobile Friendly बनाते है ? दोस्तों आप सोच रहे होंगे की Mobile Friendly क्या होता है ? Mobile Friendly का मतलब होता है की Website जो Mobile में अच्छे से खुल जाती है वह चलने में आसान होती है उसे हम Mobile Friendly बोलते है। तो दोस्तों अगर आपकी भी एक Website/Blog है तो क्या आपको भी उसको Mobile Friendly बनाना चाहते है। 


Mobile Friendly Kya hai?

दोस्तों जब हम Blogger पर अपना Blog बना लेते है तब हमारे सामने सबसे बड़ी Problem यह होती है की अपनी theme को Mobile Friendly कैसे बनाये किसी भी Blog को Mobile Friendly बनाने लिए सबसे पहले आपको अपनी Template को Mobile Friendly बनाना होगा और दोस्तों अगर आपको Coding की जरा भी Knowledge नहीं है तो आपको Mobile Friendly Template Download करनी होगी अगर आपको नहीं पता की Mobile Friendly Template कहा से Download करे व कैसे Upload करे तो आप मेरी यह Post पढ़ सकते है दोस्तों अगर आप सोच रहे है की Mobile Friendly Template Download करके Upload करने के बाद आपका Blog Mobile Friendly  हो जाएगा तो आप बिलकुल गलत हो Template Download करने से केवल आपकी Template Mobile Friendly है आपका Blog नहीं Blog को Mobile Friendly बनाने के लिए आपको अपने Blog में कुछ Basic Setting करनी पड़ेगी तो चलिए दोस्तों निचे दी गई Step Follow करे।

Blogger Template ko Mobile Friendly Kaise Banaye?

Step: 1 सबसे पहले आप अपने Blogger में Login करे व Dashboard में जाए। 


Step: 2 अब आपको theme Option पर Click करना है। 
Step: 3 अब आपको Setting का Icon दिख रहा होगा इस पर क्लिक करे। 


Step: 4 इस पर Click करने के बाद अब आपके सामने एक Popup खुलेगा जिसमे आपको NO Show Desktop theme on Mobile Devices. पर Tick करके सेव बटन पर Click करना है।


और फिर उसके बाद आपकी Blog Mobile Friendly बन जाएगा आप अपने Blog को Mobile में Open करके देख सकते हो।  तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट अच्छा लगी होगी व आपको Mobile Friendly बनाना आ भी गया होगा अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो निचे Comment व Shere जरूर करे। और हमारी New Post के Notification अपनी Email पर पाने के लिए अभी Subscribe करे और अगर आपके मन में Blogging से रिलेटेड कुछ भी Question है तो हमसे जरूर पूछे हम उसका समाधान जरूर करेंगे। धन्यवाद

Read Also
  1. इंटरनेट से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके !
  2. आधार कार्ड Virtual id क्या है इसे कैसे Generate करे ! 
  3. On Page SEO Tips हिन्दी में !
  4. Blogger me Sticky Sidebar Kaise Banaye
  5. CorelDRAW सीखे हिंदी में !
  6. अन्य सभी Related जानकारी हिंदी में ! 

2 comments:


  1. This Is Really Nice post

    https://www.sachhai.com/2018/05/google-launch-new-feature.html

    ReplyDelete