Hello Friends Hindi Tech Word में आपका बहुत बहुत स्वागत है और मेरा नाम है Sameer Ali तो दोस्तों आज की पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ Blogger Custom theme के बारे में की कैसे आप कुछ Step Follow करके अपने Blog में एक Custom Theme Upload कर सकते है ? और अपने Blog की अच्छी Design बना सकते है दोस्तों अगर बात की जाय Designing के बारे में तो मैं आपको बता दू Without theme हमारा Blog बिलकुल बेकार है क्योकि अगर हमारे blog की अच्छी डिजाइनिंग होगी तभी Visitor हमारे Blog को Like करेगा और अगर हमारे blog की डिजाइनिंग बिलकुल Simple है कुछ ज्यादा खास नहीं है तो हमारा Article कितना भी अच्छा हो कितनी भी मेहनत की हो पर Visitor उसे पढ़ेगा तो मगर उसे Article पढ़ना बहुत Boring लगेगा तो इससे हमें क्या नुकशान होगा इससे हमारे Blog के Visitor धीरे-धीरे कम हो जायँगे और दोस्तों एक Blogger का सपना होता है की उसके Blog पर उसके Visitor खुश रहे. और हमारे Blog का एक हिस्सा जैसे हमारी Post/Content होती है वैसे ही वैसे ही एक हिस्सा हमारे Blog की Theme होती है इसीलिए हमें अपने Blog में हमेशा Custom Theme Upload करना चाहिए? तो चलिए Start करते है ?
Custom theme कहा से Download करे ?
दोस्तों अगर बात की जाय Theme Download करने के बारे में अगर आप Blogger Theme लिखकर Google में Search करते है तो आपको Theme की बहुत सी website मिल जायगी लेकिन आपको जो थीम Download करनी है वो कुछ इस तरह से होनी चाहिए 1 Responsive होनी चाहिए 2. SEO Ready होनी चाहिए व Ads Ready होनी चाहिए और यह Theme आपके Blog के लिए Perfect हो सकती है ? कुछ Free theme Download करने की website
- http://gooyaabitemplates.com
- https://btemplates.com/
- https://www.newbloggerthemes.com
- http://template.net
- https://www.templatemark.com/
- https://www.msdesignbd.com
- https://themeforest.net/
- https://www.soratemplates.com/
- https://cssauthor.com
- https://www.mybloggerthemes.com
Custom theme Upload कैसे करे ?
Step: 1 सबसे पहले आप अपने Blogger को Login करे व Dashboard में जाय ?
Step: 2 अब आपको Theme Option पर Click करना है ?
Step: 3 अब आपको Backup/Restore बटन पर Click करना है ?
Step: 4 अब आपके सामने एक Popup Window Open होगी जिसमे आपको Choose File पर Click करके theme की XML File Upload करनी है और Save बटन पर Click करके theme save कर देनी है ?
Read Also
Welcome
ReplyDelete