Hello Friends एक बार फिर से आपका Hindi Tech Word में बहुत –
बहुत स्वागत है !और मेरा नाम है Sameer Ali Friends आज की इस पोस्ट में हम आपको
बताने वाले है की कैसे आप अपने Blog की सभी पोस्ट में एक Simple व Professional
Design का About Author Box कैसे Add कर सकते है ! ठीक ऐसे ही जैसे
की हमारी इस पोस्ट के सबसे निचे Add किया गया है उम्मीद है की आपको अच्छा लग रहा
होगा ! अगर आपको यह अच्छा नहीं लग रहा है तो आप इसे अपने तरीके से Customize कर
सकते है ! Friends अगर आप एक Blogger है और आपका भी एक Blog है और आप उस Blog पर
अच्छे से अच्छे व Unique Article shere करते है तो आपको अपने Blog की सभी Post में
अपना नाम, फोटो, Detail, आदि के साथ एक Author Box जरूर add करना चाहिए ! जिससे हर
कोई New व Old Visitors आपको व आपके Blog को पहचान सके की इस Blog का Author कोन
है और यह Blog किस Subject से Related है !
अगर आप चाहते हो की Visitors
आपको व आपके blog को पहचान सके और उन्हें पता रहे की वह कोन सी Website/Blog पर है
! व किसका लिखा हुआ Article पढ़ रहे है ! और Friends खास बात यह है की इससे आप व आपकी
Website/Blog Popular भी होती है ! और आपके Post में एक अच्छी Professional
Looking भी आ जाती है ! और मैंन बात यह है की Visitor आपके Blog की एक अच्छी
Looking व एक Unique व अच्छा Article को देखकर ही रुकता है ! न की आपकी Post का
टाइटल देखकर. व अगर आपका Blog इन बातो का पालन करता है तो आपके blog पर traffic
बढाने में भी helpful रहेगा So Friends
चलिए मैं आपको बताता हूँ की कैसे add करना है !
Blog Post में Author Box
कैसे Add करे !
Step: 1
सबसे पहले आप अपने Blog के
Dashboard >> Layout पर जाइए ?
Step: 2
Layout में जाने के बाद Blog
Post Widget में Edit पर Click कर लिजिए ?
Step: 3
Click करने के बाद अब आपके
सामने एक Pop up Window खुलेगी जिसमे आपको Show Author Profile
Below Post
पर टिक करना है ! और फिर Save बटन पर click करके Save Arrangement पर click कर
दीजिए
Step: 4
अब आपको वापस अपने Blog
Dashboard >> Theme पर जाइए ?
Step: 5
Theme पर जाने के बाद Edit
HTML पर Click करे !
Step: 6
अब Code Box में कही भी
Click करे और Crtl + F बटन दबाकर ]]></b:skin> Code Search करे ! Search
करने के बाद Aapka Code Highlight हो जायगा !
Step: 7
अब आपको निचे दिया गया CSS
Code Copy करके ]]></b:skin> से पहले Paste कर दे !
Step: 8
सबसे पहले निचे दिया गया
Code Copy कर ले अब <data:post.body/> Code Search करे और <data:post.body/>
के निचे Copy किया हुआ Code Paste कर दे !
Note :
<data:post.body/> code आपकी theme में 4 से 5 होते है अगर Code काम न करे
तो दुसरे के निचे Paste कर सकते है ?
ध्यान दे आपको इस Code में
क्या बदलना है ?
1. scr Link के सामने आपको
अपनी फोटो का link paste करना है !
2.
hinditechword.blogspot.com की जगह आप अपने Blog/Website का URL Paste करना है !
3. About Details में आपको
अपनी Details डालनी है ?
Code Set करने के बाद आपको
Save Template बटन पर Click करके template को save कर देना है और फिर अपने blog
में जाकर Refresh कर देना है और अपने blog की एक एक करके सभी पोस्ट Check कर लेनी
है आपका Author Box Add हो चूका है
अपने फोटो का Link URL कैसे
पता करते है ?
सबसे पहले आपको New Post लिखने के Option पर जाना है और अपना फोटो
upload करना है upload करने के बाद फोटो पर Right Click करना है Copy image
Address पर Click करके अपने फोटो का URL Copy करना है ! जो Copy हो जाता है वो ही
आपका image URL link होता है
So Friends उम्मीद करता हूँ
की आपको यह Post पसन्द आयी होगी अगर हाँ तो इस post को अपने दोस्तों के साथ shere
करना न भूले और हमारे Blog के newsletter को जरूर Subscribe के और अगर आपको Author
box add करने में कोई Problem है तो हमें Comments जरूर करे हम आपकी Problem को
जरूर Solve करेंगे धन्यवाद...
nice theme blogger
ReplyDeleteThanks
DeleteAwesome blog share more information
ReplyDeleteThanks Ravina Ji Keep Visiting
Delete