Thursday, April 12, 2018

Blogger Template Se Footer Credit Kaise Remove Kare?

Hello Friends मेरा नाम है समीर अली और हमारी वेबसाइट Hindi Tech Word में आपका बहुत–बहुत स्वागत है. दोस्तों कैसे है आप सब ? उम्मीद है की अच्छे होंगे. तो Friends आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप Free Template से Footer Credit Link कैसे हटाते है. Friends जब हम कोई Free Template अपने blog पर Insrall करते है तो वो template तो Install हो जाती है But उस template में footer में एक नाम और Link आ जाता है वो नाम और Link उस Designer का होता है जो उस template को Create करता है और उसे हम Footer Credit Link कहते है. Friends अगर हम इस नाम और link को Remove करने की कोशिस करते है तो वो नाम और Link तो Remove हो जाता है लेकिन जब हम अपने Blog को देखते है तो हमारा Blog उस Designer की वेबसाइट पर Redirect हो जाता है और फिर हम इसको Remove नहीं कर पाते तो Friends इसे Remove करना बहुत ही आसन है इसमें आपको कुछ ज्यादा Coading नहीं करनी है Simply एक छोटी सी Coading है जो निचे लिंखी है बस वही Paste करनी है तो Friends चलिए Start करते है ?

Step: 1 सबसे पहले आपको Blogger.com पर जाकर Login करना है ?
Step: 2 फिर आपको Theme Option पर Click करना है ?
Step: 3 Theme Option पर Click करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको Edit HTML पर Click करना है

















Step: 4 अब आपको Code Box में कही पर भी Click कीजिए और Crtl + F बटन दबाये और अपने Footer के Meaching Words  Search कीजिए For Example: Cteated By, Design By, Theme By, Arlina Design, Msdesign Etc.
Step: 5 अब अपने जो Search किया है वो Highlight हो जायगा
Step: 6 Highlight होने के बाद अब आपको
के बाद  
style="visibility: hidden"  कोड Paste करना है मेरी Theme में ‘srcontent’ है आपकी theme में जो भी हो उसके बाद Paste करके Theme Save कर दीजिए फिर उसके बाद अपने Blog में जाकर Refresh कीजिए मुझे उम्मीद है की आपकी theme से Designer का नाम और Link Remove हो गया है


“Disclaimer : Friends आपको Footer Credit Link Remove करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखता है की Code में कोई छेड़ छाड़ नहीं करनी है वर्ना आपका Footer Credit Remove नहीं हो पायगा घन्यवाद..”

तो Friends अगर आपको Footer Credit Link Remove करते समय कोई Problem हुई है तो आप निचे Comment में अपनी Problem जरूर लिखे जिससे की हम आपकी Problem का Solution निकाल सके और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा shere करे जिससे की उन्हें भी इस tips के बारे में पता चल जाय
अगर आपको Blogging, internet, Technology, से Related जो भी जानकारी  चाहिए जो की इस Blog पर उपलब्ध नहीं है ! तो आप निचे Comments सेक्शन में लिख सकते है  Thanks....

0 comments:

Post a Comment