Friday, April 13, 2018

Blog/Website Kaise banaye Blog or Website me Kya Different hai?

Hello Friends एक बार फिर से आपका Hindi Tech Word में बहुत - बहुत स्वागत है और मेरा नाम है Sameer Ali. So Friends आज में आपको बताने वाला हू Blog/Website के बारे में की कैसे हम आसानी से अपना एक Blog या Website बना सकते है So Friends अगर देखा जाय तो Blog या फिर वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें यह बनाना बहुत ही मुस्किल लगता है तो Friends जिन्ह लोगो को blog या website बनाना बहुत आसान लगता है वह तो कैसे न कैसे blog या वेबसाइट बना ही लेते है लेकिन जिन्ह लोगो को यह बहुत ही कठिन व Hard लगता है तो आज में उन लोगों को बताने वाला हूँ की यह बहुत ही Easy व simple है कोई डरने या घबराने वाली बात नहीं है चलिए कैसे क्या करना है तो दोस्तों पहले जानते है की Blog और Website में क्या Different है ?


Blog और Website में क्या Different है ?
दोस्तों कुछ लोग अक्सर सोचते है की Blog क्या होता है और Website क्या होती है दोनों एक जैसे ही दिखते है लेकिन कुछ लोग इन्हें blog कहते है कुछ वेबसाइट So Friends ऐसा बिलकुल भी नहीं है Blog अलग होता है और website अलग होती है बस केवल कुछ Different होता है जो में आपको बता दू की Blog पर हम अपनी Knowledge Shere करते है चाहे वो किसी भी topic से Related हो या फिर किसी भी घटना पर आधारित हो जैसे में आपको बता दू की Hindi Tech Word एक blog है न की website इस Blog इन्टरनेट technology से related topic पर article हिंदी में shere करते है दोस्तों कुछ लोग Blog सिर्फ पैसो के लिए बनाते है जिससे वह उस ब्लॉग से पैसे कम सके और कुछ लोग अपने Passion या फिर लोगो की Help के लिए Blog बनाते है और कुछ लोग Passion के साथ साथ पैसे कमाने के लिए भी बनाते है और दोस्तों website जो होती यह हमारे Business से Related होती है या फिर Online Store या फिर Online Services Portal या अन्य किसी Business या Service Provide के लिए बनाई जाती है जैसे की eDistrict.up.nic.in यह एक Govt. उत्तर प्रदेश की Online Services का Official Portal है और भी बहुत ऐसी बहुत website है website से हम उनके दिए गए Product या Service का लाभ उठाते है दोस्तों वेबसाइट से भी पैसा कमाया जा सकता है और लोग website से adsense के ads लगाकर नहीं बल्कि Product बेचकर या फिर Service Provide करके पैसे कमाते है For Example https://ripl.webstarts.com यह मेरी एक वेबसाइट है https://hinditechword.blogspot.com और यह ब्लॉग दोनों ही बिलकुल फ्री में बनाए गए है तो दोस्तों अगर आपको भी फ्री में ऐसे Blog या Website बनानी है तो निचे दिए गए Step को Follow कीजिए 

Free Blog कैसे बनाये
Step: 1
सबसे पहले Blogger.com पर Visit कीजिए Visit करने के लिए Click here पर क्लिक करे
Step: 2
अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको Create Your Blog  बटन पर Click करना है ?


Step: 3
अब आपको अपने Google मतलब Gmail Account से Login करना होगा अगर आपके पास Gmail Account नहीं है तो Click here पर क्लिक कीजिए
Step: 4
Gmail account Login करने के बाद आपको Profile करनी होगी की आप कोन सी प्रोफाइल अपने Blog पर add करना पसन्द करेंगे आपको इसमें Blogger Profile पर क्लिक करना है



Note : अगर आपने पहले से अपना Google+ account बना रख्खा है तो आप google+ के साथ Profile Add कर सकते है
Step: 5
अब आपके सामने Blogger Profile का पेज Open होगा जिसमे Display Name में आपको अपना नाम डालना है और Continue to Blogger बटन पर click करना है



Step: 6
अब आपके सामने जो Page खुलेगा उसमे आपको Create New Blog पर click करना है ?


Step: 7
अब आपके सामने एक Pop Up Window Open होगी जिसमे आपको Title में अपने Blog का Title डालना है और Address में जो भी आपको अपने Blog का URL रखना है 



For Example : hinditechword.blogspot.in और Theme Chose करके Create Blog बटन पर click करना है और फिर इसके बाद आपका ब्लॉग Ready हो जायगा और अगर आप चाहो तो दोस्तों आप इसमें बढ़िया Design की गई Coustom Template Upload कर सकते है और इसे अपनी इच्छानुसार Customize कर सकते है ?

Free Website कैसे बनाये
So Friends Website बनाना बहुत ही Easy है जैसे मैंने आपको उपर blog बनाने को Step + Step बताया है आप उन Step को Follow करके Blogger Dashboard में जाकर Theme पर Click करके Restore पर click करके अपनी Website की theme Upload करके website Create कर सकते है

So Friends मुझे उम्मीद है की आपको Blog/Website बनाना आ ही गया होगा और आपके लिए यह article बहुत ही helpful रहा होगा So Friends Please मैंने यह Article बहुत ही महनत करके लिंखा है तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like Shere और Comment जरूर करे और हमारे आने वाले New Article के Notification अपनी Email पर पाने के लिए हमारे ब्लॉग के Newsletter को अभी Subscribe करे जिससे आप देख सको हमारे new article सबसे पहले मेरे article को पढने के लिए बहुत –बहुत धन्यवाद thanks for Reading My Article.....

0 comments:

Post a Comment