Monday, February 5, 2018

आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से कैसे जोड़े.

-:- How To Link Aadhar To Bank (SBI) Online -:-



हेलो दोस्तों हमारी वेबसाइट HINDI TECH WORD में आपका बहुत बहुत स्वागत है ! दोस्तों आज हम बात करने वाले है आधार कार्ड को भारतीय स्टेट बैंक SBI के अकाउंट से लिंक करने की जी हाँ हम इस पोस्ट में आपको STEP + STEP बताएगे की आप किस तरह अपना आधार कार्ड भारतीय स्टेट बैंक SBI के अकाउंट से लिंक कर सकते है वो भी ऑनलाइन Without Branch घर पर बैठकर जी हाँ तो दोस्तों आपको अपना आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए सिर्फ दो चीजो की जरूरत होगी (1) आपका Registerd मोबाइल न0 आपके पास होना चाहिए (2) आपकी पासबुक या अकाउंट न0 ! फिर आप कर सकते हो तो चलिए में आपको बता ता हूँ कैसे लिंक करना है




How To Create Gmail  Account in 2 Minutes Step+Step






STEP - 1 दोस्तों सबसे पहले आपको SBI की वेबसाइट पर जाना है ! वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ Click करे  और Aadhaar Linking ऑप्सन पर क्लिक करना है ! जैसा की ऊपर दिखाया गया है फिर 


STEP - 2 अब एक पेज खुलेगा यहाँ आपको अपना खाता संख्या डालनी है! और Cepcha कोड डालना है फिर Submit Button पर क्लिक करना है ! जैसे निचे दिखाया गया है 



STEP - 3 फिर एक और पेज खुलेगा जिसमे आपको (OTP) One Time Password डालना है जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल न० पर आएगा OTP डालने के बाद Submit Button पर क्लिक करना है जैसा निचे दिखाया गया है !



और फिर आपके सामने एक Message Show होगा Aadhar Number has been link your Account और अगर आपका आधार न० Already लिंक है तो जैस निचे फोटो में दिखाया गया है ऐसा ही show करेगा !




इसे जरूर पढ़े !__________________


दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी और आपको सुब कुछ समझ में भी आ गया होगा तो दोस्तों अगर आपको मुझसे किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो मुझसे Comments में पूछ सकते है और https://hinditechword.blogspot.in से हमारे और भी Technical & Internet, Designing, Blogging  से Related पोस्ट देख सकते हो और Like, Comment, Shere, जरूर करे  धन्यवाद।......................................................................................

0 comments:

Post a Comment