Wednesday, April 11, 2018

how to make money online?


Hello Friends मेरा नाम है Sameer Ali और Hindi Tech Word में आपका बहुत-बहुत स्वागत है Friends आज की इस पोस्ट में में आपको बताने वाला हूँ Online Earning के बारे में की कैसे आप Internet से ऑनलाइन घर बैठे बहुत अच्छे पैसे कम सकते है वो भी बिना किसी Investment के. So Friends मुझे उम्मीद है की आपके मन में Online Earning को लेकर जितने भी Related सवाल है. इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद सबका जवाब आपको मिल जायगा. तो Friends आप लोगो को पता ही होगा की मौजूदा दोर जो चल रहा है Youtube का Youtube से आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है. Blogging में भी आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है. Affilated Market से भी आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है. और भी ऐसे बहुत सारी वेबसाइट है जिनसे आप बहुत अच्छे पैसे कम सकते है. बस आपको केवल किसी भी चीज में Intrest होना चाहिए. क्योकि अगर आपको इनमे से किसी भी चीज में Intrest नहीं होगा तो फिर यह पोस्ट आपके लिए नहीं है. So Friends इन सभी के बारे में विस्तार से बताता हूँ Lets’Starts


No.1 Youtube

दोस्तों Youtube एक Most Popular Earn करने का तरीका है. Youtube Google का ही एक App है जिसके Through आप अपनी Videos Upload करके काफी अच्छी Earning कर सकते है. Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना पड़ता है Youtube से पैसे कमाने के Liye सबसे पहले आपके पास एक Google की Gmail Id होनी चाहिए  अगर आपको नहीं पता की Gmail क्या है इसे कैसे बनाते है तो आप यहाँ क्लिक करके इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है. अगर आपके पास Gmail Account है. तो आपको Youtube.com पर जाकर अपना Youtube Channel बनाना होगा यह Free of Coast बनता है इसका कोई चार्ज नहीं लगेगा Channel बनाने के बाद आपको उस पर Videos Upload करनी होती है. यह आपके ऊपर Depand करता है की आप किस topics पर Videos बनाना चाहते है जैसे – Vines, tech, Designing, News, या फिर अन्य किसी topis पर videos बनाकर Upload कर सकते है. Videos Upload करने के बाद आपको Youtube पैसे नहीं देगा अगर आपको पैसे कमाने है तो आपको Google Adsense पर अपना account Approval करना होता है Adsense Approval मिलने के बाद आप Youtube से काफी अच्छी Earning कर सकते है अब आप सोच रहे होंगे की Adsense आपको पैसे क्यों देगा तो मैं आपको बताता हूँ Adsense एक Advertising Company है जो की Advertising का पैसे लेती जैसे आपको अपना कोई Ads कराना है. तो वो आपसे जो पैसे लेगी उसमे से कुछ % Publisher को भी देगी और हम वही Publisher होते है. जब-जब आपके Videos में Ads Show होंगे तभी आपको Adsense से पैसे मिलेंगे और 10000 Views पर आपको Adsense 1 Dollar देता है जो India me 65INR के बराबर होता है अब आप सोच रहे होंगे की पैसे हमें कैसे मिलेंगे तो मैं आपको बताता हूँ. पैसे आपके Account द्वारा आते है जब आपका Adsense Approval होगा उसके बाद जब आप Login करेंगे तो वहा पर आपको अपना Account Details Submit करनी होती है. जिसके Through आपके Account में Payment Transfer होता है. तो दोस्तों आपको Youtube के बारे में तो पता ही चल गया होगा की कैसे हम इससे Earning कर सकते है लेकिन अगर आपको इसमें Success होना है तो आप इसे Starting में पैसे कमाने के लिए नहीं बल्कि इसे Passion के लिए उसे कीजिए और फिर उसके बाद Passion के साथ-साथ आपकी earning भी Start हो जायगी तो अब हम बात करेंगे Blogging की


No.2 Blogging  

दोस्तों Blogging भी एक बहुत अच्छा तरीका है Free में Online Earning करने का मगर में आपको सबसे पहले बताना चाहूँगा की अगर आप इसको Blogger.com पर Without Domain & Without Hosting Free use करते है और अगर आपको Blogging से Earning करनी है तो आपको इसको Earning के नजरिए से नहीं बल्कि Passion के नजरिए से देखना होगा मतलब आपको कोई जल्दबाजी नहीं करनी की अभी तक Earning Start क्यों नहीं हुई तो अगर आप इनका पालन करते है तो फिर Reading Continue रखिए और अगर आप With Domain & Hosting के पूरी महनत लगन और सिद्दत के साथ Blogging Start करते है तो मेरा आपसे वादा है की आपको Blogging में Success मतलब Earning करने से कोई नहीं रोक सकता है और अगर आप 1 महीने में Successful Blogger बन जाते है तो इसका मतलब आपकी Earning बहुत अच्छी हो जायगी blogging आपको पैसे कैसे देती है so Friends Blogging भी आपको ठीक उसी तरह पैसे देती है जैसे की मैंने ऊपर Youtube के बारे में बताया है Adsense Approval मिलने के बाद Ads Publishing से आपको पैसे मिलते है. मगर इसमें  Visitor के ऊपर Depand होता है आपके blog पर जितने Visitors होंगे उतनी अच्छी आपकी Earning होगी Simply Blogging Start करने के लिए आपको Blogger.com पर जाकर अपना एक ब्लॉग Create करना होगा उस ब्लॉग में आपको कम से कम 30 पोस्ट Publish करनी होगी और Simple अच्छी Designing कर सकते है फिर उसके बाद Adsense के लिए Apply करके Earning कर सकते है. So Friends अब हम बात करेंगे Affilated Marketing की
Note: Blogging उन लोगो के लिए है. जो Skills और Writing में Perfect हो और Writing में Lazy न हो अगर आप इनमे से नहीं है So Please यह आपके लिए नहीं हो सकती है इसमें आप अपना टाइम बर्बाद मत कीजिए ?



No.3 Affilated Marketing  

दोस्तों Affilated Marketing भी काफी अच्छा तरीका है Online Earning करने का इसमें कोई आपको कोई Adsense की जरुरत नहीं होगी अगर आपके पास एक Blog या Website है तो सीधे Amazon Associate वेबसाइट पर Join कर सकते है और Login करने के बाद उनके Product Link अपनी वेबसाइट पर add कर सकते है इससे जब भी कोई Visitor आपकी वेबसाइट पर Visit होगा और उसे कोई Product अच्छा लगेगा वह उसे आपके दिए गए लिंक द्वारा खरीदेगा तो आपको कंपनी उसका Commison देगी और वह Commison आपके Account में Transfer करती है. जब आप Joing करते है तो आपको उसमे अपनी Detail के साथ-साथ अपना Account no भी add करना होता है जिससे Company आपके account पैसे Transfer करती है.So Friends इसके लिए आपके Blog पर ज्यादा से ज्यादा Visitor होने चाहिए क्योकि जितने Visitor आपके ब्लॉग पर होंगे उतना ही वो उन Product को देखेंगे और उनमे से कुछ आपके Link द्वारा Product खरीदेंगे भी तो इससे आपकी Earning इस तरह होगी. So Friends आज के लिए बस इतना ही मिलते है अगली पोस्ट में.

दोस्तों अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसन्द आई हो तो Please इसे अपने दोस्तों के साथ Shere जरूर करे ताकि उन्हें भी पता चल जाय की ऑनलाइन Earning कैसे की जाती है ? ...Thanks


Read Also

  1. Blogger theme se Footer  Credit Link kaise Remove Kare
  2. आधार कार्ड Virtual id क्या है इसे कैसे Generate करे ! 
  3. On Page SEO Tips हिन्दी में !
  4. CorelDRAW सीखे हिंदी में !
  5. अन्य सभी Related जानकारी हिंदी में !  

0 comments:

Post a Comment